कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय संविधान हजारों साल पुरानी सोच और महापुरुषों के विचारों का प्रतिबिंब है। उन्होंने जोर देकर कहा कि "संविधान में सावरकर जी की विचारधारा शामिल नहीं हो सकती, क्योंकि वे सच्चाई का सामना नहीं कर पाए।" राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संविधान समावेशी है और सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, जबकि सावरकर की विचारधारा इससे मेल नहीं खाती। उन्होंने मौजूदा आर्थिक और स्वास्थ्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि "स्टॉक मार्केट और हेल्थकेयर सिस्टम आम लोगों के खिलाफ काम कर रहे हैं।" उन्होंने सिस्टम में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि यह आम जनता के हित में काम करना चाहिए, न कि सिर्फ अमीरों के लिए।